Follow Us:

जस्टिस दीपक मिश्रा बने भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जस्टिस दीपक मिश्रा ने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को ऐतिहासिक दरबार हॉल में देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग वहां मौजूद थे। जस्टिस जेएस खेहर रविवार को मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे।

जस्टिस मिश्रा ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने का आदेश, आधी रात में याकूब मेमन की फांसी पर मुहर के अलावा दिल्ली दुष्कर्म कांड के दोषियों को मौत की सजा पर आखिर मुहर लगाने वाले जज हैं। जबकि जस्टिस खेहर राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) को रद करने के अलावा तीन तलाक व निजता के फैसलों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।

जस्टिस मिश्रा का कार्यकाल तीन अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा। तीन अक्टूबर 1953 को जन्मे न्यायमूर्ति मिश्रा पटना और दिल्ली उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।