Follow Us:

पंचकूला में बिश्‍नोई गैंग ने माल केे बाहर कबड्डी के इस नेश्‍नल प्‍लेयर को गोलियों से भूना, मौत, साथी गंभीर

  • कॉस्मो मॉल के बाहर गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के इशारे पर कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या

  • स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर बरसाईं 15 गोलियां, साथी प्रिंस गंभीर रूप से घायल

  • पीयूष ने वीडियो जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी, बताया लॉरेंस बिश्नोई का भाई भी शामिल


Anmol Bishnoi involvement: पंचकूला के अमरावती स्थित कॉस्मो मॉल के बाहर वीरवार रात एक सनसनीखेज वारदात में राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुके सोनू नोल्टा की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के इशारे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला रात करीब 10:30 बजे उस समय हुआ जब सोनू और उसका साथी प्रिंस दो युवतियों के साथ फिल्म देखकर अपनी स्कार्पियो में बैठे थे।

हमलावर स्विफ्ट कार में आए और मॉल के बाहर स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ 15 राउंड फायरिंग की। 32 वर्षीय सोनू नोल्टा, जो कालका के गांव नोल्टा का रहने वाला था, को पीठ, छाती, सिर और हाथ में सात गोलियां लगीं। जबकि उसके साथी प्रिंस (26), निवासी गांव मल्लाह, पिंजौर, की जांघ में गोली लगी है। घायल को पहले सेक्टर-6 सिविल अस्पताल लाया गया और फिर PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया।

वारदात के करीब 20 मिनट बाद, एक युवक पीयूष ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली। वीडियो में पीयूष यह कहता सुना गया कि – “ये जो वारदात की है… हमने की है। अनमोल बिश्नोई मेरे साथ है और उसी के कहने पर गोली मारी है।” पीयूष ने सोनू के साथ व्यक्तिगत रंजिश का हवाला भी दिया।

सूत्रों की मानें तो पीयूष और सोनू पहले दोस्त थे, लेकिन हालिया समय में दोनों अलग हो चुके थे। एक क्लब से जुड़ा था, तो दूसरा पार्टियों का आयोजन करता था। इस बीच बढ़ती रंजिश ने खूनी रूप ले लिया।

मौके पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता, क्राइम ब्रांच सेक्टर-19, और सेक्टर-26 थाने की पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम ने चार खोल सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस पूरे मामले की गैंगस्टर लिंक और सोशल मीडिया वीडियो की वैरिफिकेशन के साथ जांच कर रही है।