Follow Us:

शशिकला के खिलाफ आवाज उठाने वाली DIG रूपा का ट्रांसफर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कर्नाटक सरकार ने एक पुलिस अधिकारी को ईमानदारी से काम करने के बदले में ट्रांसफर का तोहफा सौंपा है। ये अधिकारी हैं DIG रूपा हैं, जिन्होंने बंगलुरु जेल में एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को मिल रहे वीवीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा किया था।

इस खुलासे के बाद DIG रूपा काफी चर्चा में रहीं थीं। सोमवार को कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी किया, जिसमें रूपा का तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर किया जा रहा है। DIG रूपा के साथ ही जेल डीजी सत्यनारायण राव का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। क्योंकि, DIG रूपा ने शशिकला के वीवीआईपी ट्रीटमेंट की रिपोर्ट सत्यनारायण राव को ही सौंपी थी।

डीआईजी रूपा के ट्रांसफर पर पूर्व कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि ये काफी चौंकाने वाला फैसला है। लगता है कि सरकार कुछ छुपा रही है। बता दें कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

DIG रूपा ने जेल के डीजीपी सत्यनारायण राव को यह पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शशिकला ने अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दो करोड़ रुपए दिए हैं। यहां तक कि डीआईजी ने डीजीपी को भी इसमें शामिल बताया है।