Follow Us:

महिलाओं ने शराब के ठेके पर जड़ा ताला, NH किया जाम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एक तरफ हिमाचल सरकार शराब बिक्री के लिए नई तरकीब अपना रही है, तो दूसरी तरफ राज्य की औरतें शराब के ठेकों को बंद करने पर उतारू हैं। कुल्लू के जवाणीरोपा में महिलाओं के एक समूह ने सड़क किनारे शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया। महिला समूह ने ठेके के विरोध में कुल्लू मनाली वामतट मार्ग को 2 घंटे तक जाम भी रखा। मौके पर पहुंचे एएसपी के समझाने के बाद ही उन्होंने अपना धरना छोड़ा।

करीब एक सप्ताह से जवाणीरोपा में खुले शराब के ठेके का स्थानीय महिलाएं विरोध कर रही थीं। दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर रामशिला से शराब के ठेके को जवाणीरोपा में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, नेउली पंचायत की महिलाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस संबंध में इन्होंने उपायुक्त कुल्लू को एक ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन इसके बावजूद भी यहां शराब ठेका खोला गया।

प्रशासन की तरफ से भी नहीं सुने जाने पर नेउली वार्ड की बीडीसी सदस्य रेणुका डोगरा, पूर्व पंचायत प्रधान निर्मला के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया और ठेके पर ताला जड़ दिया। माहौल को बिगड़ते
हुए देख एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत किया और एनएच को बहाल किया।

महिलाओं ने चुनौती भरे लहजे में कहा है कि अगर अब भी शराब ठेके को यहां से नहीं हटाया जाता है तो ग्रामीण उग्र होंगे
और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन और ठेका संचालकों की होगी। उधर एएसपी कुल्लू एनएस नेगी का कहना है कि माहौल को शांत कर दिया गया है और सड़क भी यातायात के लिए बहाल कर दी गई है। ग्रामीणों की मांग को ध्यान
में देखते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।