Follow Us:

रोते हुए बोले कुमारस्वामी -‘मैं खुश नहीं, गठबंधन की सरकार का पी रहा हूं जहर ‘

समाचार फर्स्ट |

कांग्रेस और जेडीएस के बीच कर्नाटक में चल रही गठबंधन सरकार के बीच असंतोष तब उभरकर सामने आ गया, जब खुद मुख्यमंत्री सीएम कुमारस्वामी एक कार्यक्रम में रो पड़े। उन्होंने कहा, मैं वर्तमान की परिस्थितियों से खुश नहीं हूं। मैं गठबंधन का जहर पी रहा हूं। कुमारस्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा, चुनाव के बाद मेरे कार्यकर्ता काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि उनके भाई को सीएम बनाया गया है लेकिन, वह आज के हालात से खुश नहीं हैं।

कुमारस्वामी के सीएम बनने के बाद जेडीएस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुमारस्वामी ने पुष्पगुच्छ भी नहीं लिए और स्वागत के दौरान माला भी नहीं पहनी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं से कहा, जब मैं सीएम बना था तो आप लोग बहुत खुश थे। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं खुश नहीं हूं। मैं अपने दर्द को पी रहा हूं। गठबंधन का सीएम बनना जहर पीने से कम नहीं है। मैं इन हालात से खुश नहीं हूं।

राज्य विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करने के बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के बीच कई तरह के तनाव की खबरें आ रही हैं। खासकर किसानों का ऋण माफ करने के बाद सरकार ने पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि करने के बाद दोनों के बीच तनातनी और बढ़ गई है। उधर बीजेपी ने सरकार पर आरोप जड़ दिया है कि उसने राज्य के तटीय इलाकों के लोगों की अनदेखी की है।