Follow Us:

रंजीत सिंह मर्डर केस में राम रहीम समेत 5 को उम्रकैद

डेस्क |

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रंजीत सिंह हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा 4 अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकूला में धारा 144 लागू कर दी गई.

रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राम रहीम को पेश किया गया. वहीं, बाकी के चार दोषियों को पंचकूला स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट लाया गया. इन चारों दोषियों को सुनवाई के दौरान कोर्ट में रखा गया और उनके सामने ही सुनवाई की गई.

इससे पहले पांचों दोषियों को सीबीआई कोर्ट द्वारा रंजीत हत्याकांड मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. इनकी सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को किया जाना था, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से जजमेंट पूरी तरह से न पढ़ पाने की वजह से 12 अक्टूबर की सुनवाई टाल दी गई. आज सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई.