देश में लॉकडाउन को 2 हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। 3 मई से 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा पार्ट शुरू होगा। देश में बढ़ रहे मामलों पर केंद्र गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। इस दौरान 17 मई तक जरूरी सेवाओं के चलते सब कुछ बंद रहेगा। ट्रेन, हवाई और बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। ओरेंज औऱ ग्रीन जोन वाले इलाकों में राहत मिलेगी। आज केंद्र सरकार ने बैठक की जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
मौजूदा वक़्त में देश में कुल 25 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 1 हजार 152 लोगों की मौत हो चुकी है। रोज़ाना हर दिन आंकड़ा आ रहा है और वे ज्यादा होता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। हॉटस्पॉल वाले इलाके पहले की तरह पूरी तरह बंद रहेंगे। आपको बता दें कि हिमाचल के 6 जिले ग्रीन जोन में हैं जबकि 6 ओरेंज जोन में हैं। उम्मीद है कि हिमाचल में कुछ राहत प्रदेश सरकार अपने स्तर पर देगी।