Follow Us:

तमिलनाडु में कुछ छूट के साथ राज्य भर में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते तमिलनाडु ने कुछ छूट के साथ, राज्य भर में 31 अगस्त की रात तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि, 31 अगस्त तक सभी रविवारों पर फुल लॉकडाउन देखने को मिलेगा।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि रविवार 2, 9, 16, 23 और 30 अगस्त को होंगे।

इस समय तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक कोरोना वायरस प्रभावित राज्य है। बता दें तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 6 हजार 426 नये मामले सामने आये थे जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 114 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 82 और मौतें होने के साथ राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या 3 हजार 741 हो गई।

निम्न के लिए रहेगी छूट और पाबंदी

तमिलनाडु में किराना दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी जबकि सार्वजनिक परिवहन, ट्रेनें और मेट्रो 31 अगस्त तक निलंबित रहेंगी। निजी उद्योग 75 प्रतिशत कार्यबल के साथ कार्य कर सकते हैं। चेन्नई में भोजनालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भोजन सेवा शुरू कर सकते हैं। आवश्यक वस्तुओं के ऑनलाइन वितरण की अनुमति दी जाएगी। भोजन वितरण सेवाओं को रात 9 बजे तक अनुमति दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य उपायों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा सकता है। राज्य में सम्‍मिलन क्षेत्रों को कोई छूट नहीं दी जाएगी, धार्मिक मण्डलों पर मौजूदा प्रतिबंध जारी रहेगा, शॉपिंग मॉल, थिएटर और बार बंद रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों से 5 हजार 927 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 72 हजार 883 हो गई। राज्य में अब 57 हजार 490 मरीजों का इलाज चल रहा है। चेन्नई में बुधवार 1 हजार 117 नए मामले सामने आये, जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 97 हजार 575 तक पहुंच गई।