Follow Us:

देसी जुगाड़ से बनी F1 जैसी कार के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, मिलने की इच्छा जताई

डेस्क |

डेस्क। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति से मिलने की इच्छा जाहिर की है। ये व्यक्ति कौन है इसका तो अभी तक नहीं पता चला, लेकिन उसके काम और कारीगिरी को देखते हुए मंहिद्रा ने उनसे मिलने की ख्वाइश़ जताई है।

दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक व्यक्ति 3 पहिया वाहन में अपना दूध बेचने का काम या सप्लाई लेकर जाता नज़र आ रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि इस 3 पहिया वाहन को पूरी तरह जुगाड़बाजी से तैयार किया गया है और ये रेसर कार F1 का पूरी तरह लुक देती है। व्यक्ति उक्त वाहन को सड़क पर ले जा रहा है जिसको देखते ही आप समझ जाएंगे कि तीन पहिया वाहन जुगाड़बाजी से ही बना है। यहा तक आनंद महिंद्रा ने उसकी तारिफ भी की है। देखिये ट्वीट…

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता है कि यह वाहन रोड सेफ्टी के नियमों को पूरा करता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह शख्स रेसिंग कार के लिए जुनून रखता है। ये इनोवेशन याद रखने लायक है। ये बेहद अच्छा प्रयोग है जिसे मैंने लंबे वक्त के बाद देखा है। मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं।’

वहीं, ये वीडियो मुंबई के किसी इलाके का बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।