Follow Us:

आज के बाद 2 रूपये महंगा मिलेगा दूध, AMUL के बाद MOTHER DAIRY ने भी बढ़ाए दाम

डेस्क |

आज भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल और मदर डेरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही अब नईं बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त तक लागू होंगी.

इसके तहत अब 17 अगस्त से 500 मिली लीटर अमूल की कीमत 31 रूपये, अमूल ताजा के 500 मीली लीटर की कीमत 25 और अमूल शक्ति की कीमत 28 रूपये होगी. गुजरात सहकारी विपणन संघ ने दूध की कीमतों में दो रूपये की बढ़ौतरी कर अधिकतम मूल्य बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है.

वहीं, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी अब दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे अपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लगा है. ऐसे में आज के बाद मदर डेयरी का दूध 59 रूपये प्रति लीटर मिलता था अब वह बढ़ी हुई कीमत के साथ 61 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा. .