Follow Us:

कोलकाताः बेलूर मठ से मोदी, कहा- युवाओं को CAA पर फैली गलतफहमियों को दूर करना चाहिए

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बंगाल के बेलूर मठ में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में युवाओं की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है। भारत के युवा जिस मुहिम में जुड़ते हैं उसकी सफलता तय है। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि युवाओं के मन में सवाल भरे गए हैं। सीएए को लेकर कुछ युवा भ्रम के शिकार हैं। ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ।

बेलूर मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, युवाओं को नागरिकता संशोधन कानून पर फैली गलतफहमियों को दूर करना चाहिए। CAA नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कानून रातों-रात नहीं बना है। बल्कि इस कानून में संसद के जरिए मात्र एक संशोधन किया गया है। युवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है। नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है। ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि 'अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा'। यानि परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है। सीएए पर जारी विरोध प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं फिर कहूंगा  CAA नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है।