Follow Us:

नागपुर RSS मुख्यालय की रेकी कर रहा था आतंकी! ATS ने दबोचा

नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की रेकी करने वाले संदिग्ध आतंकी को नागपुर की एटीएस टीम ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रईस अहमद असदुल्ला शेख के रूप में हुई है.

डेस्क |

नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की रेकी करने वाले संदिग्ध आतंकी को नागपुर की एटीएस टीम ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रईस अहमद असदुल्ला शेख के रूप में हुई है.

जांच में सामने आया है कि रईस, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, रईस ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान में जैश के आका के इशारे पर RSS मुख्यालय में रेकी की थी.

गिरफ्तार आतंकी ने बताया कि जैश कमांडर के फरमान पर वह 13 जुलाई को हवाई जहाज से कश्मीर से मुंबई आया और वहां से नागपुर गया. नागपुर में वह 14 जुलाई को रेकी करने के लिए गया लेकिन वह आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने सफल नहीं हो पाया. उसके बाद वो रेशमीबाग मैदान में आया और यहां मौजूद स्मृति मंदिर की रेकी की. मोबाइल में वीडियो भी बनाया है. जिसे व्हाट्सएप के जरिए कमांडर को भेजा लेकिन वीडियो क्लियर ना होने के कारण उसे दोबारा वीडियो बनाने को कहा गया था.