उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलनके बाद लद्दाख में भूस्खलन हुआ है. प्राकृतिक आपदा में सेना के 6 जवानों की मौत की खबर सामने आई है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की तीनों गाड़ियां लद्दाख से आगे जा रही थीं, इसी दौरान भूस्खलन हो गया.
बताया जा रहा है कि भूस्खलन इतना खतरनाक था कि सेना के काफिले में शामिल 3 वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. हादसे के संबंध में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारी के अनुसार इस इलाके में भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं.
इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भैरव घाटी और नेलांग के बीच भूस्खलन की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई थी. इसी पेट्रोलिंग टीम में शामिल एक डॉक्टर घायल हो गया था। इनके अलावा कुछ अन्य जवानों को रेस्क्यू किया गया था.