Follow Us:

नवजोत सिद्धू को एक साल की कैद, रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई है.

डेस्क |

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई है.

यह मामला करीब 34 साल पुराना है. जब नवजोत सिद्धू और उनके दोस्त का पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया है। इसमें 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

सिद्धू के खिलाफ रोडरेज का मामला साल 1988 का है. सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया. आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई. जिसमें सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया. बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया.