देहरादून के केदारनाथ में M17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। M17 हेलिकॉप्टर गुप्त काशी से केदारनाथ जा रहा था। हेलिकॉप्टर में निर्माण कार्यों से जुड़ा मैटेरियल भरा हुआ था और इसको केदारनाथ पहुंचाना था जहां निर्माण कार्य चल रहा है। इस हादसे में पायलट समेत चार लोग जख्मी हो गए
जानकारी के मुतबिक सेना का यह कार्गो हेलिकॉप्टर केदारनाथ मंदिर के नजदीक हेलीपैड पर उतरते वक्त एक लोहे के गार्डर से टकरा गया, जिसके बाद इसमें आग लग गई। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि वायुसेना का मालवाहक हेलिकॉप्टर एमआई-17 गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा था लेकिन वह हेलीपैड पर उतरने से थोडा पहले ही आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक केदारनाथ में मशीनें पहुंचाने जा रहे इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।