-
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर दूर भाला फेंककर नया व्यक्तिगत कीर्तिमान स्थापित किया।
-
वो 90 मीटर से अधिक थ्रो करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के 25वें एथलीट बने।
-
जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता, नीरज को मिला सिल्वर।
Video: ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दोहा डायमंड लीग 2025 में उन्होंने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो करते हुए एक नया व्यक्तिगत और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। यह पहली बार है जब नीरज ने 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंका है।
इस शानदार थ्रो के साथ नीरज दुनिया के 25वें और भारत के पहले एथलीट बन गए हैं जिन्होंने 90 मीटर की दूरी पार की है। उनके इस प्रदर्शन ने भारतवासियों का दिल जीत लिया है।
हालांकि, प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, जबकि नीरज सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज ने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया था, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने ऐतिहासिक उछाल दिखाया।
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने NDTV से बात करते हुए कहा कि “पूरा गांव उनका खेल देख रहा था। आज हम सब राहत महसूस कर रहे हैं और बहुत खुश हैं कि उसके प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है।” गांव में जश्न का माहौल है और हर कोई गर्व महसूस कर रहा है।