➤ नीरज चोपड़ा ने चेक गणराज्य में जीता ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट
➤ 85.97 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ मारा गोल्डन वार
➤ पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज की शानदार फॉर्म बरकरार
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश को गर्व से भर दिया है। चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में उन्होंने 85.97 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह मुकाबला पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा था, जिसमें नीरज ने अपने अनुभव और फॉर्म से यह दिखा दिया कि वह अभी भी दुनिया के शीर्ष जैवलिन थ्रोअर बने हुए हैं।
इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल टॉप एथलीटों ने भाग लिया, लेकिन नीरज चोपड़ा की पहली ही कोशिश में किया गया 85.97 मीटर का थ्रो सभी पर भारी पड़ा। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी ने इस दूरी के आसपास भी प्रदर्शन नहीं किया। यह नीरज का इस सीज़न में तीसरा टूर्नामेंट था और तीनों में उन्होंने टॉप 2 में स्थान पाया है।
नीरज का प्रदर्शन भारत के लिए इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। यह जीत पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज की मनोवैज्ञानिक बढ़त को भी दर्शाती है।