जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को धन मुहैया कराने की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने श्रीनगर में 11 और दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी की है। NIA ने इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की औऱ कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें NIA की टीम ने श्रीनगर, हंदवाड़ा और बारामूला के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें कुछ कारोबारी और कुछ हवाला कारोबारी हैं। NIA की टीम को भारत सरकार ने आदेश दिए हैं कि वह टेरर फंडिंग रोकने के लिए कार्रवाई जारी रखे। NIA का कहना है कि इन व्यापारियों और हवाला कारोबारियों का रिश्ता कई अलगाववादी नेताओं से है।
वहीं, टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका को भी दिल्ली की एक अदालत ने खारिज कर चुकी है। शब्बीर इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। अदालत में ईडी ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या शब्बीर शाह ने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की खातिर पाकिस्तान जैसे 'दुश्मन देशों' से पैसे लिए हैं।