Follow Us:

डराने लगा है निसर्ग तूफान, कई जिलों में 9 बचाव दल तैनात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है वहीं, दूसरी तरफ प्रकृति का प्रकोप लगातार जारी है। बंगाल और उड़ीसा में अम्फान के कहर के बाद अब पश्चिमी तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग दस्तक देने जा रहा है। एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र में पालघर समेत कई जिलों में नौ बचाव दल तैनात कर दिए हैं।

हालांकि चक्रवात निसर्ग, चक्रवात अम्फान के मुकाबले थोड़ा कमजोर हो सकता है। अरब सागर में चल रही तेज हवाएं चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर चल रही हैं और मुंबई से 550 किमी दूर है। चक्रवात निसर्ग से महाराष्ट्र के रायगढ़ में हरिहरेश्वर और दमन में 3 जून को भूस्खलन हो सकता है।

चक्रवात निसर्ग के गंभीर चक्रवाती तूफान तीन जून को 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चार जून को चक्रवात निसर्ग की रफ्तार कमजोर होकर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा होने के अनुमान है।