बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश का फ्लोर टेस्ट उन्होंने पास कर लिया है। फ्लोर टेस्ट यानी विश्वास मत में नीतीश के पक्ष में 131 वोट पड़े हैं, वहीं 108 वोट मिले। इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला। जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीते हैं।
नीतीश ने कहा कि 15 से ज्यादा सीटें कांग्रेस को नहीं मिलने वाली थी, लेकिन हमने महागठबंधन में 40 सीटों पर चुनाव लड़वाया। विश्वास मत से पहले राजद विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं। राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना भी दिया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं। हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब पहले से ही प्लान किया गया था। ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया, इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।