देश में आए दिन कई खबरे सुनने को मिलती है. वहीं, पिछले कल बिहार में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है.
वहीं, शराबबंदी के ऊपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया ये बयान…जब यहां शराबबंदी नहीं थी. तब भी अन्य राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी.
लोगों को सतर्क रहना चाहिए. चूंकि यहां शराबबंदी है. तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा. जिससे लोगों की मौत हो जाएगी. शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
Chapra hooch tragedy | Even when there was no liquor ban here, people died due to spurious liquor -even in other states. People should be alert. As there is a liquor ban here, something spurious will be sold due to which people die. Liquor is bad & shouldn't be consumed: Bihar CM pic.twitter.com/0bYUzfBsPx
— ANI (@ANI) December 15, 2022
पिछली बार जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी. तो किसी ने कहा था कि उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. यदि कोई शराब पीता है, तो वह मर जाएगा – उदाहरण हमारे सामने है. इस पर शोक करना चाहिए, उन जगहों का दौरा करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए.
Chapra hooch tragedy | Last time, when people died due to spurious liquor, someone said they should be compensated. If someone consumes liquor, they'll die – example is before us. This should be condoled, those places should be visited & people be explained: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/JCjY439kL0
— ANI (@ANI) December 15, 2022
मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे गरीबों को ना पकड़ें. शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए. लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो हम राशि जुटाएंगे, लेकिन कोई भी इस धंधे में शामिल नहीं होना चाहिए.
I've told officers that they shouldn't nab poor. People manufacturing liquor & carrying out alocohol business should be caught. Ready to give Rs 1 Lakh to people to start their work. We'll raise amount if needed, but nobody should get involved in this business: Bihar CM on liquor pic.twitter.com/ENCnV5zKwC
— ANI (@ANI) December 15, 2022
शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है…यह अच्छी बात है. कई लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है. लेकिन कुछ संकटमोचक हैं. मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें.
The liquor ban has benefitted several people. A large number of people have given up alcohol…This is good. Several people have happily accepted this. But there are some troublemakers. I have told officers to identify the actual troublemakers and nab them: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/Z8SMrUJtMQ
— ANI (@ANI) December 15, 2022