इंडिया

75 साल आजादी का जश्न ही नहीं , बल्कि शहीदों को याद करने का दिन भी है..

एक बार फिर भारतवर्ष अपनी आजादी की वर्षगांठ मना रहा है. 15 अगस्त 1947 से लेकर आज तक 75 वर्ष बीत गए, पर आज जहां हम खड़े हैं क्या यही गांधी जी का अभिषिप्त भारत है. क्या उनके रोम- रोम प्राण आत्मा में जहां भारत बसा था क्या उन स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों,दीवानों व सर्वस्व बलिदानियों का भारत है. जो दुर्दम यातायायी विदेशी आक्रांताओं से संघर्ष करते हुए हमेशा उनकी प्रत्येक अंतर्मन की धड़कन में विद्यमान रहता था. जिस पर उनको नाज था? जिन्होंने भारत माता की पुनः प्रतिष्ठा के लिए अपने जीवन की बाजी लगा दी थी.

वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए भारत माता की जयकार करते ना जाने कितने ही शहीदों ने हंसते -हंसते स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे लेकिन भारत माता की गरिमा एवं महिमा को बट्टा नहीं लगने दिया. उनके जेहन में फांसी का फंदा, काला पानी और भी मानवीय यातनाएं सब मंजिले मकसूद के सामने तुच्छ थी. लेकिन मिला क्या विभाजन की बहुत बड़ी कीमत चुका कर 15 अगस्त 1947 को भारत को राजनीतिक दासता से मुक्ति मिली. विभाजन ने देश को अमिट घाव दिए, लाखों-करोड़ों जिंदगियां तबाह हो गई.

लगभग एक शताब्दी के सतत संघर्ष और बहुमूल्य बलिदानों की बदौलत 15 अगस्त 1947 को भारत विदेशी दासता से पूर्ण स्वाधीन हुआ. कितना खून इस क्रांति यज्ञ की भेंट चढ़ गया. हमारी भारत मां तो शहीदों के पावन रक्त से अभिषिक्त होकर दासता के पाश से मुक्त हो पाई. स्वतंत्रता महायज्ञ का प्रारंभ तो सन 1857 में रानी लक्ष्मीबाई के वीरता पूर्ण बलिदान के साथ ही शुरू हो गया था. 19 वी शताब्दी के अंतिम दशक में ही तीन चापेकर भाई और उनके साथी अपने जीवन की आहुति देकर अपनी जन्म दात्री को धन्य कर गए.

स्वतंत्रता की साधना का यह यज्ञ निरंतर चलता रहा. सन् 1905 में बंगाल विभाजन के समय संपूर्ण भारत एक स्वर में अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” की नीति के खिलाफ़ उठ खड़ा हुआ. “वंदे मातरम” की सिंह गर्जना करते हुए कितने देशभक्त फांसी के फंदे पर झूल गए. उनकी कुर्बानियां व्यर्थ नहीं गई और बंगाल विभाजन रुक गया. काले पानी की काल कोठरी में देश के असंख्य जवानों को भयानक यातनाएं देकर मौत के घाट उतारा गया और फांसी पर लटका दिया गया.

यह भी निर्विवाद सत्य है की आजादी के पथ के पथिकों का एक बड़ा समूह सत्य ग्रह एवं अहिंसक क्रांति के मार्ग से महात्मा गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ा और देश को आजाद करवाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया. गांधी जी के इस महत्वपूर्ण योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. लेकिन यह कह देना कि हमें बिना खड़ग बिना ढाल या खून की एक बूंद बढ़ाए बिना आजादी प्राप्त हो गई. ये उन हुतात्मा की शहादत के प्रति बेमानी होगा जिन्होंने राष्ट्र की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और सरफरोशी की तमन्ना दिल में लिए फांसी के तख्ते पर झूल गए. लेकिन क्या आज हम उन शहीदों की शहादत के प्रति न्याय कर पा रहे हैं यह 75 साल के बाद भी बड़ा सवाल है?

मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फैंक,
मातृभूमि हित शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनेक.

 

Kritika

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

7 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

7 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

7 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

7 hours ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

7 hours ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

23 hours ago