देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है और अब ये तेजी से आगे बढ़ रहा है. अबतक इसके देशभर में 346 मामले सामने आ चुके हैं. इससे बचने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
उत्तर प्रदेश
यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. शादी-बारात के आयोजनों पर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 200 लोगों की अनुमति होगी. वहीं लखनऊ और नोएडा में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में स्विमिंग पूल अभी नहीं खोले जाएंगे. यही नहीं होटल, मॉल, सिनेमा हाल आदि में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
मध्यप्रदेश
कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की आशंकाओं के बीच प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है. मध्य प्रदेश में में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि, मध्यप्रदेश में ओमीक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है.
दिल्ली
दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. वहीं, शादियों में भी सिर्फ 200 लोग शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी भी जमावड़े पर रोक रहेगी. बैंक्वेट हॉल में शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे.
मुंबई
मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. धारा 144 लागू होने के बाद मुंबई में क्रिसमस और नई साल की पूर्व संध्या के कार्यक्रम भी सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे, जिसमें भी वैक्सीन से जुड़े कई नियम है.
बेंगलुरु
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू सहित राज्य के सभी शहरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न होने वाली भीड़ को रोकने के लिए बैन लगा दिया गया है. वहीं बेंगलुरु में नए साल के जश्न और भीड़ पर 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक बैन लगा दिया गया है. डांसपार्टी, क्लबों, पबों और अपार्टमेंटों में किसी भी प्रकार के पब्लिक आयोजनों की भी अनुमति नहीं है.
गुजरात
गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी.
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…