मां-बाप की मौत के बाद से राजस्थान के कोटा में एक अनाथ आश्रम में रह रहे भाई-बहन ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने पुराने नोट बदलवाने की गुहार लगाई है। 96,500 रुपये के नोट उनके एक पुश्तैनी मकान से इसी महीने बरामद हुए हैं। 16 और 12 साल के भाई-बहन को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था, जिसके बाद दोनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखने की सोची।
भाई ने पत्र में लिखा,’मोदी अंकल प्लीज हमारे मन की बात सुनिए। हमारी मां ने मजदूरी कर हमारे लिए जो रकम छोड़ी है उन रुपयों की मेरी छोटी बहन के नाम FD करवाएं, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके।’ इन अनाथ बच्चों ने बताया कि उनकी मां पूजा बंजारा एक दिहाड़ी मजदूर थी। 2013 में उसकी हत्या कर दी गई थी। उनके पिता राजू बंजारा की पहले ही मौत हो चुकी है।
मां की मौत के बाद से ही ये बच्चे एक अनाथ आश्रम में रह रहे हैं। हाल ही में एक काउंसलिंग सेशन के दौरान बच्चों ने बताया कि उनका सरवदा गांव और आरके पुरम इलाके में पुश्तैनी मकान है। ‘पुलिस ने CWC के निर्देश पर उनके सरवदा स्थित घर की जांच की। वहां एक बॉक्स में कुछ जेवर और 96,500 रुपये मिले, जिसमें 1,000 के 22 और 500 के 149 पुराने नोट मिले। इन बच्चों ने RBI को भी खत लिखा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।’