➤ पंचकूला पुलिस ने तीन बदमाशों को टैक्सी लूट मामले में गिरफ्तार किया।
➤ आरोपियों का हिमाचल में एक युवक की हत्या करने का प्लान था।
➤ पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए।
हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने पंजाब के मोहाली (खरड़) से बुक की गई टैक्सी को पंचकूला के रामगढ़ में पिस्तौल की नोक पर लूटा और उसे लेकर हिमाचल प्रदेश में हत्या की साजिश को अंजाम देने निकल पड़े थे। लेकिन अपराध को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की तत्परता और ट्रेसिंग सिस्टम के चलते बदमाश दबोच लिए गए।
डीसीपी क्राइम ब्रांच मनप्रीत सूदन ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे आरोपियों ने इन-ड्राइव ऐप के जरिए टैक्सी बुक की थी। जैसे ही टैक्सी पंचकूला के रामगढ़ क्षेत्र में पहुँची, वहां सुनसान इलाके में ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर कार से उतार दिया गया और आरोपी फरार हो गए।
टैक्सी चालक ने तुरंत घटना की सूचना चंडीमंदिर पुलिस को दी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब क्षेत्र से तीन आरोपियों — रोहित धीमान, सतबीर और बिट्टू ठाकुर — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रोहित धीमान ने यमुनानगर के किशनगढ़ गांव से लूटी गई कार बरामद करवाई। वहीं बिट्टू ठाकुर और सतबीर के कब्जे से दो देशी पिस्तौल और कुल छह जिंदा कारतूस मिले।
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपियों का असली मकसद टैक्सी लूटना नहीं बल्कि हिमाचल में एक युवक ऋषभ की हत्या करना था। इस हत्या की योजना उनके चौथे साथी हमजा की पुरानी रंजिश के चलते बनाई गई थी। यहां तक कि टैक्सी बुक करने के लिए जो मोबाइल इस्तेमाल किया गया था वह भी 18 नवंबर को चंडीगढ़ से छीना गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी गांजे के नशे के आदि हैं और दो आरोपी पहले से ही हत्या के प्रयास के मामलों में नामजद हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन्हें हथियार कहां से मिले और क्या इनके किसी बड़े गिरोह से संबंध हैं। अदालत में पेश किए जाने के बाद आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस इसे संगठित अपराध की तरह देख रही है और जल्द ही गिरफ्तारी व नेटवर्क की बड़ी कड़ी को उजागर करने की बात कह रही है।



