Follow Us:

पंचकूला हिंसा: उपद्रवियों के बीच राम रहीम को किया एयरलिफ्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सीबीआई कोर्ट के फैसले से नाराज बाबा राम रहीम के समर्थकों ने पूरे शहर में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने बाबा राम रहीम को कोर्ट से सेफ कर एयरलिफ्ट कर लिया है। अब बाबा राम रहीम को रोहतक जेल लेजाया जाएगा और वहां रखा जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, समर्थकों ने पहले सुरक्षाबलों पर धावा बोला और उसके बाद सार्वजनिक संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। आग के चपेट में सड़क पर खड़ीं करीब 100 गाड़ियां जलकर राख हो गई और बीमा कंपनी की बिल्डिंग आदि को भी आग लगा दी गई। हालांकि, बाद में सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज की मदद से समर्थकों को हड़काया और राम को वेस्टर्न कमान से एयरलिफ्ट किया।

वहीं, राम रहीम के इन गुंडों के बवाल के चलते पंजाब, पंचकूला, बठिंडा आदि इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सुरक्षाबल अपने स्तर पर समर्थकों को काबू करने की पूरी तरह कोशिश कर रही है लेकिन समर्थक सुरक्षाबलों की एक ना मानकर संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।