Follow Us:

पटना: 700 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाया

समाचार फर्स्ट |

पटना पुलिस लाइन में शुक्रवार को जमकर हिंसा और उत्पात मचाने के मामले में 700 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को ड्यूटी से हटा दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में हिंसा और जमकर हंगामा मचाने के मामले में शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाने में दो FIR भी दर्ज करवाई गईं। पहली प्राथमिकी बुद्धा कॉलोनी थाने के एसएचओ मनोज चौहान की शिकायत पर दर्ज करवाई गई। उसके बाद दूसरी प्राथमिकी पुलिस लाइन में डीएसपी और सार्जेंट मेजर के पद पर तैनात मोहम्मद मसलउद्दीन के शिकायत पर दर्ज करवाई गई है।

गौरतलब है कि, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने जिससे ज्यादा संख्या महिलाओं पुलिसकर्मियों की थी। उन्होंने शुक्रवार को अपने सहयोगी सविता पाठक की मौत से आक्रोशित होकर पुलिस लाइन में जमकर तोड़फोड़ की थी। पुलिसकर्मियों का आरोप था कि 22 वर्षीय प्रशिक्षण पुलिसकर्मी सविता पाठक डेंगू से पीड़ित थीं और अपना इलाज कराने के लिए उसने डीएसपी मोहम्मद मसलउद्दीन को छुट्टी की अर्जी दी थी जिसे नामंजूर कर दिया गया था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हस्तक्षेप किया और डीजीपी के. एस. द्विवेदी से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब किया। पुलिस लाइन के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर घटना में शामिल प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है।