देश में हर साल 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है. डॉक्टर भीमराव रामजी अम्बेडकर, जिन्हें हम सब डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम से भी जानते हैं. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है.
PM Modi pays homage to Dr Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas
Read @ANI Story | https://t.co/TLoHO303ir#PMModi #DrAmbedkar #mahaparinirvandiwas pic.twitter.com/51oVE3VJ3I
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2022
वहीं, आज पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस सांसदों व कई नेताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की है.
President Droupadi Murmu pays floral tributes to Dr Ambedkar on his death anniversary
Read @ANI Story | https://t.co/EEzi16hIEc#DroupadiMurmu #DrAmbedkar #MahaParinirvanaDiwas pic.twitter.com/imkB64r9GN
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2022
Congress MPs pay tribute to Dr BR Ambedkar on his 66th death anniversary
Read @ANI Story | https://t.co/wcOu4tE196#Congress #DrAmbedkar #MahaParinirvanaDiwas #SoniaGandhi pic.twitter.com/U2EKnvmYnD
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2022
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज महापरिनिर्वाण दिवस है. वह लोकतांत्रिक भारत के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं जो एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे.
उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को तत्कालीन मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) के महु नगर छावनी में हुआ था. बेहद गरीब परिवार में जन्मे अंबेडकर ने संविधान के पहले मसौदे को तैयार करने में अहम योगदान दिया था.
उन्होंने अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ और निचली जातियों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया था. उन्हें अपने काम के लिए मरणोपरांत 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उनका 6 दिसंबर, 1956 को निधन हो गया था. जिसे परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.