दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यूएन की महासचिव एंटोनियो गुटेरेज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों को 'चैंपियंस ऑफ अर्थ' अवार्ड से सम्मानित किया ।
मोदी ने इस अवार्ड के लिए संयुक्त राष्ट्र का आभार जताया और कहा, यह सम्मान भारत के सवा सौ करोड़ लोगों की मेहनत का फल है। यह भारत के जंगलों में बसे आदिवासियों का सम्मान है, जो अपने जीवन से ज्यादा जंगल से प्यार करते हैं। पर्यावरण और प्रकृति का सीधा रिश्ता कल्चर से है और आज पर्यावरण के प्रति भारत की संवेदना को विश्व स्वीकार कर रहा है।