Follow Us:

पीएम मोदी आज 34वीं बार करेंगे ‘मन की बात’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज यानि 30 जुलाई को आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी नेटवर्क और दूरदर्शन से सुबह 11 बजे प्रसारित किया जायेगा।

बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का ये 34वां संस्करण है। इसे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्‍यूज के यूट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

 
इन मुद्दों पर पीएम मोदी कर सकते हैं बात:-

क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जिक्र पीएम अपने मन की बात में कर सकते हैं। साथ ही मन की बात में पीएम मोदी GST पर भी बात कर सकते हैं। 

सुझावों को साझा करते हैं पीएम मोदी:-

पीएम मोदी इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं। ये सुझाव पत्र, फोन और सोशल मीडिया के जरिए भेजे जा सकते हैं। इन सुझावों को वह मन की बात कार्यक्रम के जरिए आम लोगों के साथ साझा करते हैं।