अब सड़क किनारे आपको दूध की तर्ज पर पेट्रोल भी मिलेगा। भारत सरकार ने पिछले दिनों पॉर्टेबल पेट्रोल पंप को मंजूरी दे दी है। जिस तरह से 'मिल्क बूथ' पर लोग दूध लेते हैं, उसी तरह अब पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गैस लिया करेंगे। यह व्यवस्था दुनिया के करीब 35 देशों में पहले से मौजूद और पहली बार भारत में इसका प्रयोग होने जा रहा है।
पेट्रोल बूथ पर कंटेनर के साथ फ्यूल डिस्पेंसिंग मशीन जुड़ी रहेगी। पूरी यूनिट को ट्रक के जरिए सड़क किनारे रखा जाएगा। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में 2 घंटे का समय लगेगा। साथ ही साथ इसके लिए जमीन की जरूरत भी काफी कम पड़ेगी। जिस तरह से मिल्क बूथ पर हम बटन दबाकर दूध लेते हैं। वैसे ही इसमें कुछ निश्चित बटन दबाने होंगे और पेट्रोल, डीजल या गैस का ऑप्शन चुनेंगे। आपकी डिमांड के मुताबिक आपको पैसे के हिसाब से इंधन मिलेगा।
पोर्टेबल पेट्रोल पंप पर पेमेंट की व्यवस्था कैशलेस होगी। डेबिट, क्रेडिट या ई-वॉलेट के जरिए पेमेंट की जा सकेगी।