<p>संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया। मोदी सरकार आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य 10 बड़ी बातें यहां हैं</p>
<p>1. आज राष्ट्रपति ने कहा है कि सरकार ने तीन तलाक के सम्बन्ध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है। मैं आशा करता हूँ कि संसद शीघ्र ही इसे क़ानूनी रूप देगी. तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्मसम्मान के साथ भयमुक्त जीवन जी सकेंगी. मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तीन तलाक बिल को लाया गया है और इसे जल्द पास कराकर सरकार उनके विकास और हितों को सुरक्षित करना चाहती है.</p>
<p>2. केंद्र सरकार ने जनधन योजना के तहत 31 करोड़ खाते खुलवाए हैं और इसके जरिए लोकतंत्र में आर्थिक सश्क्तिकरण का काम किया जा रहा है. पहले देश में कुल 28.1 करोड़ महिलाओं के पास बैंक खाते थे और केंद्र सरकार के आने के बाद कुल 40 करोड़ महिलाओं के पास बैंक खाते हो गए हैं.</p>
<p>3. मौजूदा सरकार ने किसानों के हित के लिए काम किए हैं और हर गरीब को भरपेट भोजन मिले, इसके लिए कानून के उद्देश्य को प्रभावी बनाना अनिवार्य है. National Food Security Act के तहत देश के सभी राज्यों में सस्ती दरों पर खाद्यान्न देने की व्यवस्था को पारदर्शी और लीकेज प्रूफ बनाया जा रहा है.</p>
<p>4. सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर पुरजोर ध्यान दे रही हैं और इसी के तहत 800 तरह की दवाएं सस्ती की गई हैं. स्टेंट की कीमत भी 80 फीसदी सस्ती की गई हैं. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं.</p>
<p>5. समाज के हर तबके के आखिरी वंचित और गरीब को भरपेट भोजन मिले इसके लिए सरकार ने योजनाएं बनाई हैं और इस संकल्प को पूरा करने के लिए काम हो रहा है.</p>
<p>6. विकास आखिरी पंक्ति तक पहुंचाने की सोच के साथ, ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ का कार्य तेजी से चल रहा है. 2014 में केवल 56 फीसदी गांव ही सड़क संपर्क से जुड़े थे. अब 82 प्रतिशत से ज्यादा गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं. साल 2019 तक सरकार हर गांव में बिजली पहुंचाने की स्कीम पर काम कर रही है.</p>
<p>7. वन रैंक, वन पैंशन को सरकार ने लागू कराया. सरकार की नीतियों और किसानों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि देश में 275 मिलियन टन से ज्यादा खाद्यान्न और लगभग 300 मिलियन टन फलों-सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है:</p>
<p>8. पहली बार ऐसा अवसर आया है जब देश में बिजली उत्पादन में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. अब भारत बिजली का निर्यातक बन गया है.</p>
<p>9. रेलवे में क्षमता विकास औऱ आधुनिकीकरण के लिए लगातार निवेश किए जा रहे हैं. सरकार रेलवे को विश्व स्तरीय बनाने के लिए प्रयास कर रही है. मुंबई अहमदाबाद रूट पर हाई स्पीड ट्रेन का काम शुरू हो चुका है.</p>
<p>10. सरकार ने मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की है. टीकाकरण की वृद्धि दर 6.7 फीसदी प्रति साल तक पहुंची. शिक्षा ही देश के विकास का आधार है.</p>
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…