Follow Us:

राष्ट्रपति कोविंद ने कोटरोपी घटना पर जताई संवेदनाएं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के कोटरोपी में हुए भयंकर हादसे में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने संदेश में कहा कि शोकाकुल परिवारों को इस दुखद घटना से उभरने के लिए शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत के माध्यम से संदेश देते हुए कोविंद ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि शनिवार देर रात मंडी के कोटरोपी में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ था जिसमें 48 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी।