Categories: इंडिया

दिवाली से पहले महंगाई की मार, बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

<p>दीवाली के त्योहार से पहले आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बुधवार को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई। सिलेंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर टैक्स के प्रभाव से दाम में वृद्धि हुई है।</p>

<p>इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) ने बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है। हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है।</p>

<p>वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>हिमाचल में 1 हजार के क़रीब पहुंची क़ीमतें</strong></span></p>

<p>वहीं, हिमाचल प्रदेश में गैस सिलेंडर के दामों की बात करें तो यहां दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के मुताबिक, यहां सिलेंडर के दाम हजार के क़रीब पहुंचने वाले हैं। कई जगहों पर पिछले सप्ताह ही 950 रुपये का सिलेंडर दिया गया तो कहीं क़ीमत 980 रुपये रही। लोगों को कहना है कि कई दफा तो सब्सिडी आती भी है और कई दफा नहीं, लेकिन लगातार बढ़ते सिलेंडर के दाम लोगों की मुश्किल है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>सब्सिडी में इजाफा, बढ़े सिलेंडर के दाम</strong></span></p>

<p>मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक खातों में स्थानांतरित की जाने वाली सब्सिडी राशि मई में जहां 159.29 रुपये प्रति सिलेंडर थी वहीं जून में यह बढ़कर 204.95 रुपये और जुलाई में 257.74 रुपये प्रति सिलेंडर थी। जून से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम मई में 653.50 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर था। जून में यह बढ़कर 698.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं, जून में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपये और बढ़कर 754 रुपये हुई थी। नियमों के अनुसार एलपीजी पर जीएसटी गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर की जाती है। कीमतें बढ़ने के साथ टैक्स भी बढ़ता है।</p>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

1 hour ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

2 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

2 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

2 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

2 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

4 hours ago