Follow Us:

Youtube और Facebook पर अफवाह फैलाने वालों पर होगा एक्शन, अनुराग ठाकुर की चेतावनी

डेस्क |

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर साजिश कर रहे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाती रहेगी। ठाकुर का ये बयान हाल में ही 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट पर बैन लगाने के बाद आया है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इन चैनलों पर कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे। मुझे खुशी है कि बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया और यूट्यूब ने भी आगे आकर इन फर्जी चैनलों पर कार्रवाई की।

आपको बता दें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे चैनलों और वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिये थे।

प्रतिबंधित चैनल पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे और भारतीय सेना, कश्मीर, राम मंदिर, अल्पसंख्यक समुदाय और जनरल बिपिन रावत के बारे में योजना के तहत तरीके से दुष्प्रचार कर रहे थे।