➤ पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 की मौत, कई लोग अब भी लापता
➤ पुल के जर्जर होने की दी जा चुकी थी चेतावनी
➤ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF, SDRF और पुलिस टीमें
पुणे, 15 जून 2025 — महाराष्ट्र के पुणे जिले के तलेगांव क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा तब हुआ जब इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया। यह घटना कुंडमाला इलाके में दोपहर को हुई, जब कई लोग पुल पर मौजूद थे।
हादसे के समय पुल पर कई राहगीर और पर्यटक मौजूद थे, जिनमें से अब तक 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 10 से 15 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पुल की हालत काफी समय से खराब थी, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश के कारण नदी का बहाव बहुत तेज था और उसी दौरान यह हादसा हुआ।
राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से भी राहत और बचाव कार्यों पर नजर रखी जा रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने पुलों का समय पर निरीक्षण और मरम्मत न होना इस तरह के हादसों का बड़ा कारण बन रहा है।