देश की खुफिया एजेंसी ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट के मुताबकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है. आतंकी किसी बस स्टैंड को अपना निशाना बना सकते हैं. आतंकी हमले के अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है. खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कॉर्डिनेशन बनाकर इनपुत पर काम करने को कहा है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री मोदी भी 24 अगस्त को मोहाली आ रहे हैं. यहां वह टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है.
पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले दिल्ली से 4 आतंकी पकड़े थे. इनमें दीपक मोगा, सन्नी ईसापुर, संदीप सिंह और विपिन जाखड़ शामिल थे. यह चारों कनाडा बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया बैठे गुरजंट जंटा के संपर्क में थे. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया था कि आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और मोगा के साथ मोहाली भी है. पुलिस को उनसे पूछताछ में टारगेट किलिंग की जानकारी मिली थी. पंजाब पुलिस ने इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के समर्थन वाला टेरर मॉड्यूल करार दिया था.