कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सराकार ने लॉकडाउन की अवधि को 2 हफ्तों तक और बढ़ाने ने फैसला लिया है। पंजाब के मख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी है। कोरोना के चलते देशभर में पहले से ही 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। मुख्यमंत्री के इस फैसले के साथ अब पंजाब में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील देने की भी बात कही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोशल मीडिया के जरिये बताया कि पंजाब में कर्फ्यू की अवधि दो सप्ताह के लिए और बढ़ाई जाएगी। वैसे इसके साथ ही उन्होंने कर्फ्यू के दौरान कुछ राहत देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अब राज्य में हर रोज सुबह 7 से 11 बजे तक लोग बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान कर्फ्यू में छूट दी जाएगी और सभी दुकानें खुली रहेंगी। लोग घरों से बाहर निकलकर जरूरी सामान की खरीदारी कर सकेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही थी।