Follow Us:

राहुल गांधी के निशाने पर PM, ‘माफ़ीवीर’ बनकर ‘अग्निपथ’ को वापस लेना पड़ेगा’

देश भर में जहां एक ओर मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध युवा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आज प्रदर्शन का ऐलान किया है.

डेस्क |

देश भर में जहां एक ओर मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध युवा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आज प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।

आपको बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में राहुल गांधी से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस मामले को लेकर भी कांग्रेस देश भर में अपना आक्रोश जाहिर रही है. इसी बीच अग्निपथ योजना को भी वापस लेने की मांग की जा रही है.