Follow Us:

रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, अब ट्रेनों में मिलेंगे तकिया-कंबल

डेस्क |

देश में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश में कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय रेल ने एसी ट्रेनों में एक बार फिर से तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में इस सुविधा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं दोबारा मुहैया कराने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं शुरू भी कर दी हैं।

याद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय रेल ने अपनी सभी एसी ट्रेनों में तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं देना बंद कर दिया था। अब कोरोना के घटते प्रभाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि ट्रेनों में में यह सुविधा एक बार फिर से शुरू की जाएगी