इंडिया

बारिश के साथ बढ़ेगा कोहरे का कहर, 22 जनवरी को ओलावृष्टि या तूफान का भी पूर्वानुमान

देश में इन दिनों सर्दी का सितम जोरों पर है. उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍य ठंड की चपेट में हैं. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. इससे मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत लहर का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश और बिहार में घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सर्दी और बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. उसका कहना है कि आज दिल्‍ली समेत हरियाणा और यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तरखंड के कुछ इलाकों में अगले 3 दिन भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने कहा है कि यह 23 जनवरी तक यह दौर जारी रहेगा. इसके बाद ही बर्फबारी और बारिश में कमी आना शुरू होगी.

मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं. उसने कहा है कि पंजाब, दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्‍थान के अधिकांश इलाकों में 21 जनवरी से बारिश होगी. यह 23 दिसंबर से कम होने लगेगी. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, उत्‍तरी राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्र में 22 जनवरी को ओलावृष्टि या तूफान आ सकता है.

इसके अलावा आज कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक (हरियाणा) कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलाटी, सियाना, संभल, बहजोई, सफीदों, जींद, गोहाना, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा (हरियाणा) बड़ौत, मोदीनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पिलाखुआ, गुलाटी, बिलारी, मिलक, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, देबाई में बारिश होने के पूरे आसार हैं.

Samachar First

Recent Posts

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

50 mins ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

51 mins ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

53 mins ago

भारी वाहनों के लिए मनाली -बारालाचा -लेह मार्ग अभी बंद

 केलांग 16 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा लेह…

55 mins ago

आपका एक-एक वोट केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा: कंगना

कुल्लू: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं को उनके पाकिस्तान समर्थित बयान के लिए…

57 mins ago

गर्लफ्रेंड की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी अब लगातार…

2 hours ago