हिमाचल

हिमाचल प्रदेश: 159 वोटर्स वाला गांव.. ‘पलटेगा’ चुनाव?

लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे अहम होती है और एक वोट सरकारें बदलने की ताकत रखता है. इसलिए कहा जाता है कि हर एक वोट जरूरी है. सफल मतदान के लिए अधिकारी दिन रात काम करते हैं.

वहीं हिमाचल प्रदेश में 1 जून को वोटिंग होनी है, जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.. लेकिन आज हम आपको प्रदेश के एक ऐसे दुर्गम क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं..जहां पहुंचने के लिए 3 से 4 दिन लगते हैं.. ऐसे में इस क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग को अपनी तैयारियों में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.. प्रदेश के इस गांव में आज तक कोई भी नेता वोट मांगने के लिए भी नहीं पहुंचा सका है. लेकिन फिर भी यहां के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.. फिर चाहे उन्हें कोई भी दल या सरकार कुछ दे या ना दे.. इसीको तो वोट का अधिकार कहते हैं..

शायद इस गांव में मात्र 159 वोटर्स हैं, इसलिए कोई भी नेता या जनप्रतिधि वोटिंग के वक्त इनके पास जाकर कोई दावे या वादे नहीं करता है.. क्यों इनको पता है कि चुनाव आयोग अपनी तैयारियों के साथ इनके वोट डलवा ही देगा.. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा कौन का दुर्गम क्षेत्र है, जहां वोट डालने के लिए भी इतनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.. वो गांव है कांगड़ा जिले के बैजनाथ में पड़ने वाला बड़ा भंगाल…

यहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. 159 मतदाता यहां मतदान करेंगे. बड़ा भंगाल समुद्रतल से 2882 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पैदल पहुंचने में तीन से चार दिन लग जाते हैं. नदी-नाले से होकर गुजरना पड़ता है. 2009 के लोकसभा चुनाव में बड़ा भंगाल में पहली बार मतदान केंद्र बना पहले क्षेत्र के लोगों को करीब 78 (अठत्तर) किमी. दूर बीड़ में वोट देना पड़ता था.

जिससे ज्यादत्तर मतदाता अपमा वोट नहीं दे पाते थे. 2009 के चुनाव में चुनाव आयोग ने अपनी टीम को हेलिकॉप्टर के जरिए बड़ा भंगाल भेजा. और 2009 के बाद से ही बड़ा भंगाल में चुनाव समपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की हेलिकॉप्टर का सहारा लेती रही है.

वर्ष 2011 में बड़ा भंगाल पंचायत में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, तत्कालीन वूल फेडरेशन अध्यक्ष त्रिलोक कपूर हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे थे और लोगों को संबोधित किया था. इसके बाद 2018 में पहली बार तत्कालीन बैजनाथ विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से बड़ा भंगाल का दौरा किया.

हालांकि, अभी तक कोई भी नेता वोटिंग के वक्त प्रचार करने नहीं पहुंचा है. प्रदेश के कांगड़ा जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में वर्तमान में रहने वाले 159 मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही पोलिंग पार्टी भेज दी है. प्रशासन ने यहां चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

भले ही भौगोलिक परिस्थितियां बड़ा भंगाल में काफी कठिन हों, लेकिन सवाल ये है कि चुनाव के वक्त इनके वोट लेने के लिए सरकारें तैयारियों में कहां से इतना धन खर्च कर देती हैं.. अगर हर सरकार चुनाव से पहले इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों के बारे में सोच ले..तो हर चुनाव में ऐसी कठिनाइयों का सामना ही क्यों करना पड़े?

Kritika

Recent Posts

चंडीगढ़ सेक्टर 42 कॉलेज में हिमाचल की बेटी ने प्रेरणा ने मारी बाजी

चंडीगढ़ सेक्टर-42 के गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रही चुनाव में हिमाचल प्रदेश के…

17 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई

सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार, मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई…

17 hours ago

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक छात्र करवा सकते है आवेदन

हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा के छात्र लेंगे भाग अभी तक कई स्कूलों ने नहीं किया…

17 hours ago

निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा…

18 hours ago

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा…

18 hours ago

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा…

1 day ago