देहरादून में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश ने देहरादून में तबाही मचा रखी है। वहीं अलग-अलग स्थानों पर नदियों में बहने से तीन की मौत हो गई। इसी के साथ ही देहरादून में एक मकान के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। नाचनी में रामगंगा का जल स्तर बढ़ने से पुल बह गया।नदी के तेज बहाव में यहां एक जेसीबी और दो कारें भी बह गई हैं।
वहीं महाकाली नदी उफान पर है, जिससे नदी पर बने पुल पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा हैं कि गाड़िया बहने की खबर है। गढ़वाल में बारिश से यमुनोत्री हाईवे डबरकोट और यमुनापुल के पास बंद पड़ा है। शहर की गलियां और सड़कें नालों में तब्दील हो गईं। देहरादून के कई इलाकों में जलभराव के चलते घरों और दुकानों में पानी घुस गया। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी है।.