Follow Us:

रामपाल को उम्रकैद की सजा, हिसार में धारा 144 लागू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सतलोक आश्रम हिंसा मामले में आध्यात्मिक गुरु रामपाल को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी है। चंडीगढ़ की अदालत ने रामपाल को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सज़ा सुनायी है। अब रामपाल को आजीवन सलाखों के भीतर रहना होगा। रामपाल 4 महिलाओं और एक बच्चा के हत्या का दोषी है।

फैसले को देखते हुए हिसार और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गयी है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को पहले ही आगाह किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक हिसार में डीआईजी और आईजी समेत 6 आईपीएस अधिकारी और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गयी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगायी गई है। सुरक्षा के लिहाज से शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है।