Follow Us:

लोगों के हाथ में आए 50-200 के नए नोट, ये है खासियत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

RBI ने आज यानि 25 अगस्त को 50 और 200 के नए नोट जारी कर दिए हैं।  लोग 50 और 200 के नए नोट निकालने के लिए बैंकों में पहुंच रहे हैं। कई लोगों को नए नोट मिल भी गए हैं। 50 के नोट पहले से मौजूद थे। लेकिन अब नए नोट आ गए हैं।

200 का नोट पहली बार चलन में आया है। 200 के नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचोंबीच है। नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है। 200 के नोट पर  सांची का स्तूप की तस्वीर छपी है, जिसमें देश की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाया गया है।

दोनों नए नोटों पर RBI के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत हैं। 50 रुपये के इन नये नोटों पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। नोट के पिछले हिस्से में विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी की तस्वीर छापी गईं हैं।

वहीं, 50 रुपये के पुराने नोट चलन में रहेंगे। नए 50 के नोट की चौड़ाई 66 मिलीमीटर और लंबाई 135 मिलीमीटर की है। सरकार ने बुधवार को पुष्टि की थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 200 रुपये की का नया नोट भी जारी किया जाएगा।