500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 200 रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, RBI ने 200 रुपए का नोट छापने की मंजूरी दे दी है, और आने वाले जून में इसे लोगों के हाथों में देखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि इन 200 रुपयों के नोटों में बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स होंगे, जिससे इनकी कॉपी और नकली नोटों पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी।
इससे पहले सरकार ने 500 और 2000 रुपये के बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर में हर 3-4 साल में बदलाव करने की बता कही थी। सरकार द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने से लगातार भारी मात्रा में जाली मुद्रा पकड़ी जा रही थी, जो कि अधिकतम 500 और 2000 नोटों की थी। इस सब के मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया गया था।