हिसार के सतलोक आश्रम मामले में जेल में बंद बाबा रामपाल के खिलाफ फैसला आज आना है। इसको देखते हुए हिसार और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गुरुवार को हिसार की अदालत रामपाल के भविष्य का फैसला करने वाली है। हिसार जिले को किले में तब्दील कर दिया गया है। लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से हिसार आने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।
ग़ौरतलब है कि लगभग चार साल से जेल में बंद रामपाल पर सोमवार को हुई फाइनल सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला गुरुवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। मामला 14 नवंबर 2014 का है, जब हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एक मामले में रामपाल कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद हाईकोर्ट ने रामपाल को पेश करने के आदेश दिए और पुलिस प्रशासन ने सतलोक आश्रम से रामपाल को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई थी।