Follow Us:

SBI ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, महंगी होगी होम और कार लोन की EMI

समाचार फर्स्ट |

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई ब्‍याज दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। इससे लोगों को अब सभी प्रकार के लोन जैसे कि होम, पर्सनल, वाहन, शिक्षा आदि के लिए ज्यादा ईएमआई देनी होगी। बैंक ने न सिर्फ मार्जिनल कॉस्‍ट बेस्‍ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी की है बल्कि बेस रेट और बेचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में भी इजाफा किया है। संभव है कि एसबीआई के इस कदम के बाद बाकी के बैंक भी ब्‍याज दरों में इजाफा करें।

SBI ने इतनी बढ़ाई एमसीएलआर

एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.05% की बढ़ोतरी की है। एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50% से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, दो साल का एमसीएलआर 8.60 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है। तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई ने एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़ा कर 8.75 फीसदी कर दिया है।