Follow Us:

स्मृति ईरानी फिर बनीं तुलसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला लुक वायरल


स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी बनकर लौट रहीं
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में पहले लुक ने इंटरनेट पर मचाई धूम
फैंस 16 साल बाद प्रतिष्ठित किरदार की वापसी पर हुए भावुक


स्मृति ईरानी, जिन्हें देशभर में उनकी प्रतिष्ठित भूमिका तुलसी वीरानी के लिए जाना जाता है, अब एक बार फिर दर्शकों के बीच उसी किरदार में वापसी कर रही हैं। उनके लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन तैयार हो चुका है, जिसका पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

यह शो साल 2000 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था और आठ वर्षों तक लगातार अपनी लोकप्रियता के शिखर पर रहा। 2008 में इसके प्रसारण का अंत हुआ, लेकिन इसके किरदार, कहानियां और डायलॉग आज भी लोगों के ज़हन में बसे हुए हैं। अब जब इस धारावाहिक का सीजन 2 आने जा रहा है, दर्शक पुरानी यादों में डूब गए हैं।

स्मृति ईरानी का नया लुक सामने आते ही हजारों फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। किसी ने लिखा- “तुलसी के बिना टीवी अधूरा था,” तो कोई बोला- “16 साल बाद फिर वही जादू देखने मिलेगा।” शो के निर्माता एकता कपूर ने भी कहा कि यह सीजन पुराने सीजन के जादू को ही नए कलेवर में पेश करेगा।

बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी इस सीजन में भी शो की केंद्रीय धुरी रहेंगी। उनका किरदार पहले से ज्यादा मजबूत और जटिल होगा, जो नई पीढ़ी की बहुओं और परिवार के बीच सेतु का काम करेगा। शो की कहानी में कई नए ट्विस्ट भी जोड़े गए हैं ताकि पुराने और नए दर्शक दोनों जुड़े रहें।

धारावाहिक के लौटने की खबर से हिंदी टेलीविजन जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है। फैंस के अलावा कई टीवी एक्टर्स और सिलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को इस प्रतिष्ठित वापसी के लिए बधाई दी है।