ऑनलाइन शॉपिंग देश में तेजी से बढ़ रही है। दिवाली जैसी फैस्टिव सीजन में तो ऑनलाइन कंपनियों की चांदी हो जाती है। लोग मोबाइल जैसे आइटम्स ऑनलाइन ही ज्यादतर खरीद रहे हैं। लेकिन इन ऑनलाइन कंपनियों की धोखाधड़ी भी सामने आती रहती है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मालदा नॉर्थ सीट के BJP सांसद खगेन मुर्म से जुड़ा है। सांसद के बेटे के साथ Amazon कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
दरअसल सांसद के बेटे ने Amazon से Samsung का मोबाइल बुक किया था। जब पार्सल की डिलिवरी हुई और उस पैकेट को सांसद के बेटे ने खोला तो उसमें Red MI 5A मॉडल का एक बॉक्स निकला। उस बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें पत्थर निकले। कहने का मतलब ये हुआ कि बुक किया गया Samsung का मोबाइल। निकला Red MI 5A का बॉक्स और उसमे से पत्थर । यानी सांसद के बेटे के साथ Amazon जैसी ब्रांडेड कंपनियों ने धोखाधड़ी करने में कोई गुरेज नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। और आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।